Menu
blogid : 6615 postid : 60

अशोक जी, आपको पाकिस्तान से मोहब्बत होगी, मगर मैं नफरत करता हूँ उस मुल्क से

Krishna Gupta
Krishna Gupta
  • 16 Posts
  • 33 Comments

प्रिय मित्र अशोक जी
अपने मेरे लेख पर प्रतिक्रिया दी इसके लिए मैं आभारी हूँ |
आप की प्रतिक्रियाओं को उत्तर देते हुए मैं ब्लॉग पर इसलिए डाल रहा हूँ ताकि मेरी भावनाओं से बाकी लोग भी परिचित हो जाएँ
|

प्रिय मित्र

क्या कारण है की शोएब अख्तर को अपनी किताब का विमोचन करने के लिए पाकिस्तान की बजाय भारत की जमीन ज्यादा उपयुक्त लगी ?

बीना मलिक को भारतीय सिनेमा उद्योग सर पर क्यों बैठा रहा है ?

मुझे बिलकुल भी नहीं समझ आता की हिन्दुस्तानियों को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है ?

क्यों बेनजीर भुट्टो की मौत पर भारतीय मिडिया आंसू बहता है ?

जबकि सभी को मालूम है कि 1990 के दशक में भुट्टो ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री थीं, जब ISI ने पंजाब में आतंकवाद फैलाना शुरू किया था | हम कैसे मान लें कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया भारत में आतंकवाद बढ़ाने के मिशन को अंजाम देता है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी नहीं होती ? यकीनन बेनजीर भुट्टो के हाथ अपरोक्ष रूप से हजारों भारतीयों के खून से सने थे | लाखों की तादात में कश्मीर से बेदखल हुए कश्मीरी पंडितों के सिलसिलेवार पलायन के पीछे भी भुट्टो की मौन स्वीकृति थी |

यह कोई छिपी बात नहीं बल्कि तथ्य हैं | और फिर भी बेनजीर भुट्टो की मौत पर भारतीय मिडिया लगातार दो हफ़्तों तक रोता रहा ? क्यों ???

भुट्टो की मौत पर इनको इतना दुःख क्यों हुआ ??

मै तो कहता हूँ कि इश्वर उस भले  मानस को लम्बी उम्र दे जिसने बेनजीर भुट्टो का वध किया |

भारत को ठीक से समझना होगा कि पाकिस्तान नाम का देश उसका कट्टर दुश्मन है| और उस आतंकवादी मुल्क से किसी भी तरह कि दोस्ती की उम्मीद रखना मेरी नजर में अपराध है |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply